उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तालाब में मछली की रखवाली कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत - young man shot dead by criminals

उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात जनपद महोबा में अज्ञात हमलावरों ने तालाब में मछली की रखवाली कर रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

अस्पताल में जुटी भीड़.

By

Published : Oct 14, 2019, 10:32 AM IST

महोबा:जिले में अपराध कम होने के नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. बीती देर रात छह अज्ञात हमलावरों ने तालाब में मछली की रखवाली कर रहे एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

युवक की गोली मारकर हत्या.

बदमाशों ने मारी गोली-

  • मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलखी का है.
  • जहां हरिश्चंद्र नामक युवक तालाब पर मछली की रखवाली कर रहा था.
  • देर रात असलहों से लैस छह बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
  • गंभीर हालत में मृतक को उसके साथी इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए.
  • जहां इलाज के दौरान हरिश्चन्द्र की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -मऊ: सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त, 10 की मौत, 15 घायल

हरिश्चंद्र नामक युवक को गोली लगी थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले लाया गया था. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.
- डॉ. विष्णु गुप्ता, जिला अस्पताल महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details