उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डम्पर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत - महोबा खबर

महोबा में तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ने हाईवे किनारे खड़े बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 29, 2021, 9:12 PM IST

महोबा: जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर हाईवे किनारे खड़े बाइक सवार युवक को रौंदकर मौके से फरार हो गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम और सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

क्या है मामला
मामला कबरई थानाक्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नहदौरा गांव के पास का है. कैमाहा गांव के रहने वाले सुरेश दीक्षित का 22 वर्षीय पुत्र जनेन्द्र दीक्षित नहदौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी सोसायटी के पास हाईवे किनारे खड़ा था. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ने उसे रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-उपजिलाधिकारी ने युवक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. हाइवे जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, सीओ सदर तेज बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details