उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस और कार की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल - डायल 112

महोबा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बस और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर में कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.

सड़क हादसे में युवक की मौत.
सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : Jan 16, 2021, 1:38 PM IST

महोबा : जिले में आज फिर तेज रफ्तार बस और कार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कांस्टेबल समेत तीन अन्य घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस और डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत नाजुक होने पर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

दरअसर मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग-76 स्थित कालीपहाड़ी गांव के पास का है. यहां बांदा से महोबा आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी-95-बी 4679 जैसे ही कालीपहाड़ी गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कार में सवार ड्राइवर सुभाष और मइयादीन कार में ही फंस गए, जबकि प्रयागराज से ड्यूटी करके रोडवेज बस से वापस लौट रहे कांस्टेबल अशोक सिंह घायल हो गये.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि कार में फंसे ड्राइवर सुभाष को एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मइयादीन की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं घायल कांस्टेबल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details