उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला जनसुनवाई में 28 शिकायतों का किया गया निस्तारण

यूपी के महोबा जनपद पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रभा गुप्ता ने बताया कि महिला आयोग का उद्देश्य है कि महिलाओं की समस्या उनके जिले में जाकर सुनी जाए. बुधवार को आयोजित महिला जनसुनवाई में 28 महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया.

महिला जनसुनवाई
महिला जनसुनवाई

By

Published : Feb 3, 2021, 10:21 PM IST

महोबा: राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता बुधवार को महोबा जनपद पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में दूर-दराज क्षेत्रों से आई महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित कुल 28 मामलों का निस्तारण किया. प्रभा गुप्ता ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाए.

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को महिला जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने 28 प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. पुलिस विभाग को इस आशय से निर्देशित किया कि महिला प्रकरणों में उचित और शीघ्रतम न्याय करें. किसी भी महिला के साथ भेदभाव न किया जाए.

समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी विधवा व निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त करने से वंचित न रहे. जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके तिवारी को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक ग्राम में महिला शक्ति केंद्र के नाम से समितियों का गठन कराएं, जिनमें आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम सहित गांव की अन्य दो जागरूक महिलाओं को अनिवार्य स्थान दिया जाए.

23 शिकायतें मिलीं

आईजीआरएस के माध्यम से जनवरी 2021 तक महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें घरेलू हिंसा से कुल 14, छेड़खानी के कुल 4, सामुदायिक हिंसा के 2 और अन्य 3 प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया. महिला थाना महोबा में महिलाओं से उत्पीड़न के जनवरी 2021 तक कुल 59 प्रकरण पंजीकृत किए गए. इसमें 55 प्रकरणों का परिवार परामर्श केन्द्र ने समझौता करा दिया, शेष 4 प्रकरण परिवार परामर्श केन्द्र में विचाराधीन हैं.

इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत विशेष तिथियों में महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं कार्यक्रम विभाग ने जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार की 10,397 गतिविधियों के तहत 1,84,285 वयस्कों एवं 1,24,250 बच्चों को जागरूक किया.

ये अधिकारी रहे मौजूद

जनसुनवाई में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, एडीएम आरएस वर्मा, डीआईओएस एसपी सिंह, सीओ कालू सिंह, डीपीओ सुधीर त्यागी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा नीतू श्रीवास्तव, मनसा देवी गौड़ प्रबन्धक आधारशिला वृद्धाश्रम महोबा, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया गुप्ता, महिला थाना एसओ शिल्पी शुक्ला, रुचि द्विवेदी जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण से कल्पना सोनी, विवेक कुमार सूचना सहायक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details