महोबा: जिले में बुधवार को सैकड़ों की तादात में महिलाओं और बेटियों ने सड़क पर उतरकर नारी सुरक्षा रैली निकाली. इस रैली में जिले की सभी महिला संगठनों और छात्राओं ने भाग लिया. इस रैली के माध्यम से हैदराबाद की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोगों का उद्देश्य केवल मनुष्यता को आह्वान करना है. अभी ऐसी घटना हैदराबाद में घटित हुई है, कल हमारे यहां भी ऐसी घटनाएं हो सकती है, इसके लिए हम सभी जिम्मेदार होंगे.
महोबा मुख्यालय में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और स्कूली छात्राओं ने नारी सुरक्षा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम लोग मनुष्य हैं, मनुष्यता बनाए रखें. हम सभी लोग ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं.