उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: महिलाओं और बेटियों ने निकाली नारी सुरक्षा रैली, हैदराबाद की घटना पर जताया रोष - सैकड़ो की तादात में महिलाओं और बेटियों ने निकाली नारी सुरक्षा रैली

यूपी के महोबा में बुधवार को सैकड़ों की तादात में महिलाओं और बेटियों ने सड़क पर उतरकर नारी सुरक्षा रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से हैदराबाद की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया.

etv bharat
महोबा में निकाली गई नारी सुरक्षा रैली.

By

Published : Dec 4, 2019, 11:15 PM IST

महोबा: जिले में बुधवार को सैकड़ों की तादात में महिलाओं और बेटियों ने सड़क पर उतरकर नारी सुरक्षा रैली निकाली. इस रैली में जिले की सभी महिला संगठनों और छात्राओं ने भाग लिया. इस रैली के माध्यम से हैदराबाद की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोगों का उद्देश्य केवल मनुष्यता को आह्वान करना है. अभी ऐसी घटना हैदराबाद में घटित हुई है, कल हमारे यहां भी ऐसी घटनाएं हो सकती है, इसके लिए हम सभी जिम्मेदार होंगे.

रैली में जिले की सभी महिला संगठनों और छात्राओं ने भाग लिया.

महोबा मुख्यालय में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और स्कूली छात्राओं ने नारी सुरक्षा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम लोग मनुष्य हैं, मनुष्यता बनाए रखें. हम सभी लोग ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं.

हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. यह जागरुकता रैली मुख्यालय के जीजीआईसी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए जीजीआईसी इंटर कॉलेज में समाप्त हुई. इस जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि समाज में व्याप्त बुराइयों और महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर समाज को आगे आना चाहिए.

आज हम सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.अभी हैदराबाद में घटना घटी है ,कल हमारे शहर में भी हो सकती है. जिसके लिए हम सभी जिम्मेदार होंगे.
-दिलाशा तिवारी, अध्यक्ष नगर पालिका

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद दुष्कर्म मामलाः प्रसपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ मार्चा खोला, फांसी देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details