महोबाः जिले के गांधी नगर इलाके के सरकारी जिला अस्पताल की महिला कर्मचारी आशा सोनी कार्य कर रही थीं. उसी दौरान उनका मोबाइल अचानक आन-ऑफ होने लगा. देखते-देखते मोबाइल से धुंआ निकलने लगा. कर्मचारी आशा ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को दूर फेंक दिया. इस मौके पर मौजूद अन्य स्टॉफ के लड़कों ने समझदारी दिखाते हुए मैदान पर पड़ी बालू पर मोबाइल को फेंक दिया.
इसके थोड़ी देर बाद ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया और उसके दो टुकड़े हो गए. लेकिन बालू के चलते विस्फोटक की ताकत बहुत कम हो गई और बड़ा हादसा टल गया.