उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः महिला का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, दिखाई समझदारी और टाला हादसा - कर्मचारी आशा सोनी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अस्पताल में तैनात एक महिला कर्मचारी के मोबाइल से धुंआ निकलने लगा. महिला ने मोबाइल को दूर फेंका. इस दौरान मौजूद स्टॉफ ने समझदारी दिखाते हुए मोबाइल को मैदान पर पड़ी बालू में फेंक दिया. यहां मोबाइल ब्लास्ट हो गया. स्टॉफ की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया.

etv bharat
महिला कर्मचारी का मोबाइल हुआ ब्लास्ट.

By

Published : Jan 16, 2020, 7:58 PM IST

महोबाः जिले के गांधी नगर इलाके के सरकारी जिला अस्पताल की महिला कर्मचारी आशा सोनी कार्य कर रही थीं. उसी दौरान उनका मोबाइल अचानक आन-ऑफ होने लगा. देखते-देखते मोबाइल से धुंआ निकलने लगा. कर्मचारी आशा ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को दूर फेंक दिया. इस मौके पर मौजूद अन्य स्टॉफ के लड़कों ने समझदारी दिखाते हुए मैदान पर पड़ी बालू पर मोबाइल को फेंक दिया.

महिला कर्मचारी का मोबाइल हुआ ब्लास्ट.

इसके थोड़ी देर बाद ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया और उसके दो टुकड़े हो गए. लेकिन बालू के चलते विस्फोटक की ताकत बहुत कम हो गई और बड़ा हादसा टल गया.

इसे भी पढ़ें- आगरा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान की छत गिरी

मोबाइल में काम करते समय मोबाइल ऑफ हो रहा था. चालू किया तो अचानक धुंआ निकलने लगा. मोबाइल को तुरंत फेंक दिया और उसमें ब्लास्ट हो गया.
-आशा सोनी, कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details