उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में मंदिर से चोरी मूर्ति नहीं मिली तो मुस्लिमों ने भी किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महीने पहले हुई चोरी का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया, जिससे नाराज महिलाओं ने मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इसमें हिंदुओं के साथ मुस्लिम महिलाएं भी हैं.

etv bharat
महिलाओं ने मूर्ति चोरी का खुलासा न होने पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 20, 2020, 1:14 PM IST

महोबा:जिले में प्राचीन मंदिर से मूर्ति चोरी का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया, जिसके बाद महिलाओं ने गांधीगिरी करके मंदिर के बाहर भजन-कीर्तन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में न सिर्फ हिन्दू महिलाएं शामिल थीं, बल्कि मुस्लिम महिलाओं ने साथ देकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.

मूर्ति चोरी का खुलासा न होने पर महिलाओं का प्रदर्शन.

महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

  • मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुंगिरा गांव का है.
  • यहां बीती 25 दिसम्बर को चोरों ने प्राचीन मंदिर से रामजानकी, लक्ष्मण, विष्णु भगवान और दुर्गा मां की प्राचीन बेशकीमती प्रतिमाएं चोरी हो गई थीं.
  • लगभग एक महीने का समय होने वाला है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मूर्ति चोरी का खुलासा नहीं किया.
  • इससे नाराज महिलाओं ने मंदिर के बाहर भजन-कीर्तन कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • इस विरोध प्रदर्शन में हिन्दू और मुस्लिम महिलाएं अपना विरोध जता रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details