महोबा:जनपद में पति की प्रताड़ना और जुड़वा बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों के तानों से परेशान विवाहिता ने अपनी मासूम बच्ची के साथ फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध ग्राम की है. यहां एक महिला ने पहले अपनी एक साल की बच्ची को फांसी लगाई और फिर खुद भी फंदे पर लटककर जान दे दी. अजनर थाना क्षेत्र के स्यावन गांव में रहने वाले मनीराम राजपूत ने अपनी बेटी रीता की शादी 3 साल पहले महुआ बांध ग्राम निवासी महेंद्र राजपूत के साथ की थी. शादी के बाद से पति महेंद्र रीता को शराब पीकर मारता-पीटता था. तो, वहीं अन्य ससुराल वाले भी उसे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे.
एक साल पहले रीता ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. इसके बाद से पति की प्रताड़ना बढ़ती चली गई. रीता ने जुड़वा बच्चियों आशी और राशि के पैदा होने के बाद से सब कुछ ठीक होने की उम्मीद लगा रखी थी. लेकिन, ससुराल वाले दो बेटियां पैदा होने को लेकर उसे आए दिन ताना देते थे और पति शराब पीकर उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. वहीं, नंद भी उसे ताने देकर अपमानित करती थी.