महोबा:हमेशा सुर्खियों में रहने वाला महोबा जिला अस्पताल आज फिर अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में है. सोमवार को एक प्रसूता को दर्द के कारण जब जिला अस्पताल लाया गया तो अस्पताल के लापरवाह रवैये के चलते 22 वर्षीय गर्भवती रामदेवी कुशवाहा ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. यह पूरी घटना अस्पताल प्रशासन को शर्मसार करने वाली है.
महोबा: सामने आई जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, गेट पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 22 वर्षीय प्रसूता ने जिला अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया. इस पूरी घटना से एक बार फिर जिला अस्पताल सुर्खियों में है. वहीं मीडिया के दखल के बाद अस्पताल प्रशासन ने मां और बच्चे को भर्ती किया.
महोबा जिला अस्पताल.
ये है पूरा मामला-
- मामला महोबा जनपद के जिला अस्पताल का है.
- यहां श्रीनगर कस्बे से एक प्रसूता को दर्द उठा तो परिजन जिला अस्पताल ले आए.
- अस्पताल के गेट पर प्रसूता का पति अस्पताल कर्मियों से भर्ती करने के लिए स्ट्रेचर लाने की विनती करता रहा था.
- अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उसे स्ट्रेचर नहीं दिया गया.
- इसके बाद तेज दर्द होने पर परिजनों ने महिला को सड़क पर लिटाया और चादर से घेरकर उसकी डिलीवरी कराई.
- मीडिया के दखल के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा.
- अस्पताल प्रशासन ने महिला और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामला मीडिया में आने पर पता चला है. जांच कराकर दोषी स्वाथ्यकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. अभी फिलहाल मां और बच्चे को भर्ती कर लिया गया है. दोनों स्वस्थ्य है.
-डॉ. एसके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल