महोबा :सड़क हादसे का येमामला झांसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के जमाला गांव के पास का है. जहां महिला अपने ससुराल हमीरपुर जनपद से अपने भतीजे की बाइक से मायके करहरा कलां आ रही थी. बाइक जैसे ही बाइक जमाला गांव के पास पहुंची अचानक सामने नीलगाय आ गई. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर गिर गई.
महोबा: नीलगाय से टकराई बाइक, महिला की दर्दनाक मौत - महोबा सड़क हादसा
यूपी के महोबा जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज फिर ससुराल से मायके आ रही महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन महिला की मौत हो गई.
सड़क हादसे में महिला की मौत.
मोटरसाइकिल से गिरने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.