उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर - महोबा में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कोतवाली में परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Apr 7, 2021, 4:33 PM IST

महोबा:सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले सोमदत्त मिश्रा की बेटी वर्षा मिश्रा की शादी जून 2010 में शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मुहल्ले के रहने वाले राखीराम त्रिपाठी के बेटे उमेश त्रिपाठी से हुई थी. बीती रात ससुरालीजनों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में वर्षा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
मां की मौत से मासूम बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है. वहीं पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर महोबा पहुंचे परिजनों ने पति उमेश, ससुर राखीराम त्रिपाठी, सास रामश्री और जेठ अवधेश त्रिपाठी पर दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करने और वर्षा की हत्या कर शव को फांसी से लटकाने का गम्भीर आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक महिला के भाई दिनेश मिश्रा ने बताया कि हमारी बहन के ससुराल वाले लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे. हमेशा मारपीट करते और पैसों व गाड़ी की मांग करते थे. आज इन्होंने बहन को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया. हम लोग छतरपुर से महोबा आए तो हमारी बहन मृत अवस्था में थी.

मामला दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने फोन वार्ता पर बताया कि परिजनों द्वारा ससुराली पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details