महोबा:जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की बात कह रही है.
कमर दर्द होने पर लगाया गलत इंजेक्शन
मामला अजनर थाना क्षेत्र के मवइया गांव का है. इस गांव के करन सिंह अपनी 40 वर्षीय पत्नी भगवती के कमर में दर्द होने के कारण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया था. लेकिन दर्द में आराम न होने के कारण डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया. देखते ही देखते महिला की हालत नाजुक होने लगी. जिसके बाद डॉक्टरों ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.