उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप - mahoba today news

उत्तर प्रदेश के महोबा में डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई. दरअसल डॉक्टर ने कमर दर्द की शिकायत पर महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया था.

गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत.

By

Published : Oct 12, 2019, 11:54 PM IST

महोबा:जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की बात कह रही है.

गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत.

कमर दर्द होने पर लगाया गलत इंजेक्शन
मामला अजनर थाना क्षेत्र के मवइया गांव का है. इस गांव के करन सिंह अपनी 40 वर्षीय पत्नी भगवती के कमर में दर्द होने के कारण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया था. लेकिन दर्द में आराम न होने के कारण डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया. देखते ही देखते महिला की हालत नाजुक होने लगी. जिसके बाद डॉक्टरों ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुकी थी, जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेशन लगाने का आरोप लगाया है. हालांकि सीएमओ का कहना है कि महिला की तबीयत पहले से ही खराब थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है.

गलत इंजेक्शन से महिला की मौत नहीं हुई, उसकी तबीयत पहले से खराब थी, जिसके कारण महिला की मौत हुई है.
-डॉ. सुमन, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details