उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: खाना बनाते समय लगी आग, पत्नी की मौत-पति की हालत गंभीर - संदिग्ध परिस्थितियों में आग

उत्तर प्रदेश के महोबा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

Etv Bharat
पुलिस अधिकारी.

By

Published : Dec 11, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:20 PM IST

महोबा: खरेला थाना क्षेत्र में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दम्पति बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

खाना बनाते समय आग लगने से महिला की मौत.
  • मामला खरेला थाना क्षेत्र का है, जहां मनोज गुप्ता की पत्नी घर में खाना बना रही थी.
  • इसी बीच चूल्हे की चिंगारी से कमरे में आग लग गई.
  • आग की लपटें देखकर जब पति उसे बचाने दौड़ा, तो वह भी आग की लपटों में झुलस गया.
  • दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हरदेश कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • मृतका के पति की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
  • पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के पड़ोसी सुरेश कुमार ने बताया कि ये लोग गहरौली तिराहे में रहते हैं. अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने के कारण पति-पत्नी झुलस गए, जिसमें पत्नी की मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि खाना बनाते समय आग लग गई. इसी बीच पत्नी को बचाने में पति भी झुलस गया, जिसमें पत्नी हरदेश की मौत हो गई . शव का पंचनामा करक आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details