महोबा: जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर घर जा रहे थे.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड का है. किडारी गांव के रहने बाले 33 वर्षीय पुष्पेंद्र और 35 वर्षीय राजकुमारी सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.