महोबा:जिले में मौसम के करवट बदलते ही आंधी के चलते झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पेड़ की डाल टूटकर एक युवक और महिला के ऊपर गिर गई. अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई. वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां छतरपुर के मिडका गांव निवासी 18 वर्षीय सुनील अपनी मौसी रामकुंवर के साथ बाइक से झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर भरवारा से महोबा की ओर आ रहा था.
रामकुंवर अपने मायके ग्राम भरवारा में शादी समारोह में शामिल होने बिलबई गांव से आई थी. शहर से महिला ने जेवर और अन्य सामग्री की खरीददारी की थी, लेकिन मायके वालों को पसंद न आने पर वह उन्हें वापस करने जा रही थी. रास्ते में कुलपहाड़ से दो किलोमीटर आगे महोबा मार्ग पर नन्ना ढाबा के पास अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी.
इस पर बाइक सवार दोनों लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी अचानक पेड़ की डाल टूटकर दोनों के ऊपर जा गिरी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रामकुंवर ने दम तोड़ दिया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-महोबा: बिजली गिरने से विस्फोट, 3 मजदूरों की मौत