महोबा: जिले में पिछले दिनों डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई महिला की मौत पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
- मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे का है.
- मवाईयां गांव के करन सिंह की 40 वर्षीय पत्नी भगवती की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई थी.
- परिजनों का आरोप था कि भगवती की मौत डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई थी.
- मामले में पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
- रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर परिजनों को न्याय का भरोसा दिया तब जाकर जाम खुला.
- परिजनों का कहना है कि जब तक डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होगी वह लोग शांत नहीं रहेंगे.