उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: गलत इंजेक्शन लगाने से हुई महिला की मौत पर बवाल, लगाया जाम - महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार

यूपी के महोबा में गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत के मामले में नाराज परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर

By

Published : Oct 14, 2019, 3:38 AM IST

महोबा: जिले में पिछले दिनों डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई महिला की मौत पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

गलत इंजेक्शन लगाने से हुई महिला की मौत पर बवाल.

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

  • मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे का है.
  • मवाईयां गांव के करन सिंह की 40 वर्षीय पत्नी भगवती की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई थी.
  • परिजनों का आरोप था कि भगवती की मौत डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई थी.
  • मामले में पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर परिजनों को न्याय का भरोसा दिया तब जाकर जाम खुला.
  • परिजनों का कहना है कि जब तक डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होगी वह लोग शांत नहीं रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-महोबा: डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की मौत हो गई थी. जिसमें परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के कारण जान गई है. इस मामले में सीएमओ द्वारा जांच कमेटी बना दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-वीरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details