महोबा: सरकारी अस्पताल तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन शायद ही पानी में अस्पताल देखा हो. जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला महोबा जिला अस्पताल में. थोड़ी सी बारिश क्या हुई कि पूरे अस्पताल में पानी भर गया. अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से मरीजों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
महोबा: जिला अस्पताल बन गया तालाब - mahoba news
उत्तर प्रदेश के महोबा में बारिश होने पर जिला अस्पताल में पानी भर गया. जिला अस्पताल के वार्ड और ओटी में पानी भर जाने से तीमारदार परेशान हैं. वहीं डॉक्टरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तस्वीरों में देखकर ऐसा लग रहा है कि यह कोई तालाब है, लेकिन यह किसी तालाब का नजारा नहीं, बल्कि महोबा का जिला अस्पताल है. बुधवार को थोड़ी सी बारिश होते ही अस्पताल में पानी भर गया. क्या ओटी, क्या वार्ड हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिला अस्पताल में पानी भरे होने से तीमारदारों के अलावा यहां तैनात डॉक्टर भी परेशान हैं.
मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टर रोहित सोनकर ने बताया कि जरा सी बारिश में अस्पताल में पानी भर जाता है. इससे इलाज करने में बहुत परेशानी होती है. इसके बारे में कई बार लिखा-पढ़ी भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. भले ही सरकार मरीजों को हर सुविधा मुहैया कराती हो, लेकिन जब तक जिला अस्पताल की हालत में सुधार नहीं होगा, तब तक मरीजों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.