उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: एक घंटे की बारिश में तालाब बना जिला अस्पताल, मरीज और तीमारदार परेशान - mahoba today news

उत्तर प्रदेश के जिला अस्पताल को देखकर सरकार के स्वास्थ्य के सभी दावे झूठे नजर आते हैं. मरीज अस्पताल में कैसे ठीक हो सकते हैं. जहां चारों तरफ पानी ही पानी भरा हो और मरीज के तीमारदारों का बीमार होने का खतरा भी नजर आ रहा हो.

जिला अस्पताल में पानी भरा.

By

Published : Aug 24, 2019, 1:54 PM IST

महोबा: शहर में हुई एक घंटे की बारिश ने महोबा जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है. हाल कुछ इस तरह था जैसे एक स्विमिंग पूल का होता है. इमरजेंसी वार्ड और महिला वार्ड सहित पूरे अस्पताल के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. मरीज और तीमारदार या तो पलंग के ऊपर दिखाई दिए नहीं तो अपने कपड़े ऊपर कर आते जाते देख गए.

जिला अस्पताल में पानी भरा.
जिला अस्पताल में भरा पानी-
  • मामला महोबा मुख्यालय जिला अस्पताल का है.
  • एक धंटे हुई झमाझम बारिश ने अस्पताल की सूरतेहाल बदल कर रख दी है.
  • अस्पताल के इमरजेंसी में जहां आपातकालीन सेवा दी जाती है वहा पूरा पानी से भरा हुआ है.
  • महिला वार्ड का और भी बुरा हाल था जहां औरते बच्चे सभी पलंग पर थे.
  • मरीज तीमारदार सभी एक साथ पलंग पर बैठे नजर आए.
  • ऐसे में जिम्मेदार कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता है.
  • अस्पताल प्रबंधन पर लाखों रुपये का बजट साफ ठिकाने लगता दिखाई दे रहा है.

अस्पताल स्वस्थ होगा तभी मरीज स्वस्थ कर पाएगा क्योंकि अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है.
-डॉ. गुलशेर अहमद , ई एम ओ जिला अस्पताल

पढ़ें- महोबा: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, चार लोग गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details