महोबा: शहर में हुई एक घंटे की बारिश ने महोबा जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है. हाल कुछ इस तरह था जैसे एक स्विमिंग पूल का होता है. इमरजेंसी वार्ड और महिला वार्ड सहित पूरे अस्पताल के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. मरीज और तीमारदार या तो पलंग के ऊपर दिखाई दिए नहीं तो अपने कपड़े ऊपर कर आते जाते देख गए.
- मामला महोबा मुख्यालय जिला अस्पताल का है.
- एक धंटे हुई झमाझम बारिश ने अस्पताल की सूरतेहाल बदल कर रख दी है.
- अस्पताल के इमरजेंसी में जहां आपातकालीन सेवा दी जाती है वहा पूरा पानी से भरा हुआ है.
- महिला वार्ड का और भी बुरा हाल था जहां औरते बच्चे सभी पलंग पर थे.
- मरीज तीमारदार सभी एक साथ पलंग पर बैठे नजर आए.
- ऐसे में जिम्मेदार कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता है.
- अस्पताल प्रबंधन पर लाखों रुपये का बजट साफ ठिकाने लगता दिखाई दे रहा है.