महोबा: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महोबा आ रहे हैं. यहां सोमवार को दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने जिला अस्पताल की पोल खोल दी. नगर पालिका की कारगुजारी के चलते मुख्यालय से निकले नालों का गंदा पानी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित पुरुष और महिला वार्ड में भर गया. जलभराव की समस्या से परेशान मरीजों को बेड के ऊपर रहकर ही यहां इलाज कराना पड़ा.
महोबा जिला अस्पताल में परेशानी बताते तीमारदार मामला महोबा जिला अस्पताल का है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि मुख्यालय पर दो घंटे की बारिश ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. यहां के इमरजेंसी और दूसरे वार्ड्स में गंदे नालों का पानी घुस गया. वार्ड्स में जलभराव के कारण मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी हुई. मरीजों और तीमारदारों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा.
जिला अस्पताल में मरीजों को ले जाते तीमारदार जिला अस्पताल के स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद गंदे पानी को वार्ड से निकाला. छह महीने पहले जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उठाया था. तब योगी सरकार ने तत्काल जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं दूर करने का आदेश दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन और जिला अस्पताल के अधिकारियों ने भारी-भरकम राशि खर्च कर अस्पताल परिसर की मरम्मत करायी थी.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और उनकी मां के बयान लेने लखनऊ पुलिस पहुंची मुंबई
बावजूद इसके दो घंटे की बारिश के बाद जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या से मरीजों को दो चार होना पड़ा. हालात यह थे कि मरीजों से मिलने के लिए तीमारदारों को काफी दिक्कतें हुईं. तीमारदार अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद से परेशानी शुरू हई. अस्पताल में पानी भर गया. कोई भी देखने नहीं आया. वार्ड्स और गैलरी में हर जगह पानी भर गया था.
वहीं तीमारदार संतराम ने बताया कि वो छानी कला से आये हैं. अस्पताल में उनका मरीज भर्ती है. पूरे अस्पताल और वार्ड्स में पानी भर गया और मरीजों की परेशानी हुई. अस्पताल के कर्मचारी कुछ भी नहीं सुन रहे थे. ड्यूटी पर तैनात गॉर्ड हरसहाय सैनी ने कहा कि पूरे अस्पताल में पानी भरा गया. हम क्या क्या देखें. जानवर भगाएं या गाड़ी वालों को देखें. वार्ड्स में पानी भरने से सभी को परेशानी हो रही है.