उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त ने पुलिस पर किया हमला, एक सिपाही घायल - etv bharat up news

महोबा में गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया. 2 घंटे चले पुलिस ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गैंगस्टर एक्ट में वंछित अभियुक्त ने पुलिस पर किया हमला

By

Published : May 31, 2022, 3:02 PM IST

महोबा: जनपद में पुलिस अधीक्षक आवास के सामने गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. पुलिस को आते देख वांछित ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. करीब 2 घंटे तक चले पुलिस ऑपरेशन के बाद पुलिस ने वांछित अपराधी लालू को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली इलाके के पुलिस अधीक्षक आवास के सामने का है, जहां पर जिले की खन्ना थाना पुलिस शहर में रहने वाले वांछित आरोपी लालू की तलाश में पुलिस दबिश देने आई थी. पुलिस बिना तैयारी के ही आरोपी के घर उसे गिरफ्तार करने पहुंच गई थी. पुलिस को देखते ही लालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस पर हमले की वारदात के मद्देनजर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर जा पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली.

इसे भी पढ़े-गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो भाइयों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, सिपाही घायल

एएसपी आर. के. गौतम ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को चकमा देकर अभियुक्त पहाड़ी पर चढ़ गया और उसने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. इसमे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details