उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः प्रधानमंत्री आवास न मिलने से नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठे - महोबा खबर

महोबा में प्रधाममंत्री आवास न मिलने से नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि पात्रता की श्रेणी में आते हुए भी उनको आवास नहीं मिल पा रहा है.

नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठे
नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठे

By

Published : Mar 4, 2020, 7:26 PM IST

महोबाःसरकार हर गरीब को छत मुहैया कराने का प्रयास कर रही है, तो वहीं सरकारी सिस्टम में लगी जंग की वजह से पात्रों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. तहसील परिसर में प्रधानमंत्री आवास न मिलने से नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठ गए हैं. आरोप है कि पात्रता की श्रेणी में आते हुए भी उनको आवास नहीं मिल पा रहा है.

नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठे.
मामला कबरई कस्बे का है. यहां रहने वाले लगभग 12 से ज्यादा ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास न मिलने से नाराज होकर तहसील परिसर में धरना पर बैठ गए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को लेकर सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए कहते है. अनशन पर बैठे संतोष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की जा रही है. गरीब आदमी आज भी परेशान है. आवास उन्हीं व्यक्तियों को दिया जा रहा है, जो पैसे देते हैं. यदि जेब मे पैसे नही हैं तो उन्हें अपात्र कर दिया जाता है.

आवास आवंटन घोटाले के संबंध में कुछ लोग अनशन पर बैठे हैं. हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. यदि शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details