महोबा: जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर 20 ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें पूरा मामला
मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के अतरार माफ गांव का है. गांव में रहने वाले ग्रामीण राजकुमार कुशवाहा सहित करीब 20 ग्रामीणों से प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना दिलाने के नाम पर अरविंद खरे नामक ठग ने 2 लाख रुपये की ठगी कर ली. काफी दिनों तक लोन नहीं मिलने के चलते ग्रामीणों ने मोबाइल पर सम्पर्क किया तो मोबाइल बंद मिला. जिसके आधार पर ठगी के शिकार सभी ग्रामीणों ने श्रीनगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.