उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का आरोप - महोबा कुलपहाड़ कोतवाली

महोबा में किशोरी से गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया. परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.

कुलपहाड़ कोतवाली
कुलपहाड़ कोतवाली

By

Published : Jan 18, 2021, 10:52 PM IST

महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों किशोरी को अगवाकर गैंगरेप के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का मामला सामने आया था. इसमें पीड़ित परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ सोमवार को कुलपहाड़ कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव किया. परिजनों ने गांव के ही रहने वाले 3 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते 16 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी सामान लेने बाजार गई थी. जहां रोहित उर्फ भूरा, भूपेंद्र नाई और तरुण रैकवार ने जबर्दस्ती किशोरी को पकड़कर जंगल में पहाड़ की तरफ ले गए. वहां दरिदों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को उसी के दुप्पटे से बांधकर पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. किशोरी के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया.

मामले को लेकर सीओ कुलपहाड़ रामप्रवेश राय ने बताया कि जिस किशोरी के शव का कल पोस्टमार्टम हुआ था, उसके परिजन सोमवार को तहरीर लेकर थाने पहुंचे थे. परिजनों ने 3 लोगों के नाम तहरीर में दिए हैं. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details