महोबा: जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के कुरोरा डांग गांव में लो लॉस फीडर अभियान के तहत विद्युत विभाग के एसडीओ हिमांशु यादव, जेई प्रवीण कुमार यादव सहित 12 सदस्यीय टीम गांव में विद्युत चेकिंग कर रही थी. चोरी से विद्युत कनेक्शन चलाने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने जा रही थी. तभी मुकदमा दर्ज करने को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और लगभग 24 से अधिक ग्रामीणों ने लाठी- डंडो से लैस होकर विद्युत टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें चार विद्युतकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और अपनी जान बचाकर मौके से भागे.
विद्युत विभाग की टीम पर हमला. ग्रामीणों द्वारा किये गए हमले में अजीज, इमरान, राजेश और अरविंद विद्युतकर्मियों को गंभीर चोटें आईं. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रवीण कुमार यादव द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मामले को अपने उच्चाधिकारियों से अवगत कराया गया है.
'ग्रामीणों ने किया हमला'
घायल विद्युतकर्मी राजेश ने बताया कि हम लोग अस्थाई कनेक्शनों को अलग करने कुरोरा डांग गांव गए हुए थे और कनेक्शन अलग कर ही रहे थे कि पीछे से ग्रामीणों ने लाठियों से लैस होकर हमला बोल दिया. जिससे हम चार लोग घायल हो गए और मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
'चार विद्युतकर्मी घायल'
एसडीओ विद्युत विभाग हिमांशु यादव ने बताया कि विद्युत चोरी को रोकने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है और हम लोग कुरोरा डांग गांव में विद्युत चोरी चेक कर रहे थे. तभी 20-25 लोग लाठियां लेकर आ गए और हमला बोल दिया, जिससे हमारे चार विद्युतकर्मी घायल हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई थी. जहां विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा 2 परिवारों के 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखवाया गया है. जिसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.