उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः बीच बाजार में दो पक्षों में जमकर चले लठी-डंडे, वीडियो वायरल - महोबा में मारपीट का वीडियो वायरल

यूपी के महोबा जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

etv bharat
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Jul 25, 2020, 12:51 AM IST

महोबाः जिले में दो पक्षों हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पक्षों में लाड़ी-डंडे के साथ मारपीट हो रही है. जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विवाद बढ़ने पर दोनो पक्ष अक्रोशित हो गए और विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दरअसल, मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के मदनपुरा बाजार के सब्जी मंडी का है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

जमीनी विवाद को लेकर हुआ संघर्ष
महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र दो पक्षों जमकर लाठी-डंडे चले. पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी की मामला है.

एक परिवार है जिसमें 6 बहनें हैं, इनके कोई भाई नहीं है. इनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. इस परिवार में आपसी जमीन और घर का बटवारा हुआ था. जिसमें दो लोगों को जमीन मिली थी और चार लोगों को मकान मिला था. इसमें पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है, एक पक्ष की ओर से एफआईआर पंजीकृत है वहीं दूसरी ओर से एनसीआर पंजीकृत है.

इसे पढ़ें- झांसी: जिला कारागार में 30 कैदी निकले कोरोना के मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details