महोबा: जिले में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर तिरंगे के अपमान का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सरकारी स्कूल में तिरंगा फहराने के बाद उसको निकाल कर जमीन पर फेंक दिया गया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में बीएसए जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
महोबा: सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तिरंगे के अपमान का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता देख वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान.
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान का मामला
- वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय तिगैला पनवाड़ी का है.
- यहां 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण किया गया. प्रिंसिपल ने शाम को ध्वज निकाल कर इसे रखने की कोशिश नहीं की.
- किसी ने तिरंगा निकाल कर स्कूल के अंदर फेंक दिया.
- तिरंगे को जमीन में पड़ा देखकर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मामला संज्ञान में आया है. अध्यापक बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति होता है. इस प्रकार की हरकत करना सही नहीं है. इस पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है और इसकी जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
-महेश प्रसाद, बीएसए