महोबा: जिले की कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में छेड़छाड़ की शिकार महिला ने आरोप लगाया है कि उसको आरोपी के परिजनों ने मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंचा पुलिस ने झुलसी पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी, एएसपी ने सीओ कुलपहाड़ और सीओ सदर सहित अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किया और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. महिला को जलाने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. डॉक्टरों के अनुसार महिला 90 प्रतिशत झुलस चुकी है. डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.
छेड़छाड़ की शिकार महिला को आरोपी के परिजनों ने मिट्टी का तेल डालकर जलाया - महोबा पुलिस
यूपी के महोबा में छेड़छाड़ के आरोपी के परिजनों पर पीड़ित महिला के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का आरोप लगा है. इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया है.
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां के रहने वाले एक शख्स की पत्नी ने बीते रोज गांव के ही रहने वाले कल्लू के खिलाफ कुलपहाड़ कोतवाली में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी कल्लू गांव से फरार हो गया था. बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आक्रोशित मां-पिता ने सुबह शौचक्रिया के लिए जाते समय महिला के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. सूचना पर पहुंचे एसडीएम कुलपहाड़ सुथन अब्दुल्ला और सीओ कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह द्वारा 90 प्रतिशत आग से झुलसी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. एसपी सुधा सिंह ने एएसपी आर के गौतम, सीओ सिटी रामप्रवेश राय के साथ पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.