उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस लीगल सेल ने किया महोबा का दौरा - महोबा में यूपी कांग्रेस लीगल सेल का दौरान

कांग्रेस लीगल सेल ने महोबा जिले का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. साथ ही पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस लीगल सेल ने किया महोबा का दौरा.
कांग्रेस लीगल सेल ने किया महोबा का दौरा.

By

Published : Jan 3, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊ: गाय बचाओ किसान, बचाओ पदयात्रा के दौरान महोबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की पार्टी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को कांग्रेस की लीगल टीम और प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने महोबा के कबरई पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ल, सोमेश त्रिपाठी, अमानुर रहमान और अजहर फैज खान शामिल थे.



हर जगह रोकी गई थी पदयात्रा

30 दिसंबर को महोबा जिले के कबरई ब्लॉक में कांग्रेस की पदयात्रा शरू होनी थी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा के लिए कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे, लेकिन सीओ सिटी और एसडीएम ने पदयात्रा रोक दी. साथ ही कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं ललितपुर से 26 दिसंबर को पदयात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.

लाठीचार्ज के बाद पूर्व मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, महासचिव राहुल राय, प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी, सागर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्रवण कुमार साहू, आफाक सरवर, डॉ संतोष धुरिया को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन महोबा ले जाया गया. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि रात 8 बजे एसडीएम की मौजूदगी में निजी मुचलके पर सभी को रिहा किया गया था.


पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक अगले दिन 90 नामजद कार्यकर्ताओं समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं सीएम योगी की पुलिस उत्पीड़न की सभी हदे पार कर दी हैं. सभा स्थल से 9 बाइक सहित साउंड सिस्टम को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था. इतना ही नहीं पुलिस ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की.


भाजपा सरकार में हो रही लोकतंत्र की हत्या

संगठन सचिव अनिल यादव और अखिलेश शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. भाजपा नेता पूरे देश मे घूम-घूमकर रैली कर रहे हैं, लेकिन भाजपा शासित राज्यों में राजनैतिक कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र खत्म हो गया है. हिटलरशाही चरम पर है. संगठन सचिव अनिल यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सत्ता आती जाती रहती है. यह बात अधिकारियों और राजनैतिक दलों को याद रखनी चाहिए.

कार्यकर्ताओं को धमका रही है पुलिस

प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा कि महोबा में आज भी कार्यकर्ताओं का पुलिस की ओर से दमन जारी है. पुलिस लगातार कार्यकर्ताओं को धमका रही है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता डरेंगे नहीं. हर दमन और उत्पीड़न के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी. लीगल टीम के सदस्यों ने कहा कि हर नाइंसाफी और उत्पीड़न के खिलाफ पूरी लीगल टीम कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि इस बर्बर लाठीचार्ज और उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी हर जरूरी कदम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details