उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहाः महंगाई की वजह रूस-यूक्रेन युद्ध - महंगाई की वजह रूस-यूक्रेन युद्ध

भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने बुंदेलखंड दौरे के तहत महोबा पहुंची. उन्होंने विरमा भवन में डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

etv bharat
महंगाई की वजह रूस-यूक्रेन युद्ध

By

Published : May 8, 2022, 10:15 PM IST

महोबाःभारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने बुंदेलखंड दौरे के तहत महोबा पहुंची. उन्होंने विरमा भवन में डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद वे अम्बे गेस्ट हाऊस में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंची. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन के युद्ध से पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है. लेकिन भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा महंगाई को कंट्रोल करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा है.

महोबा पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2020 से सरकार 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज दे रही है. वहीं निःशुल्क वैक्सीन देकर देश को नागरिकों की जीवन रक्षा करने का काम किया है. बहुत सी ऐसी वजह है जिसके चलते महंगाई बढ़ रही है. पूर्ववर्ती सरकारों में जहां गैस सिलेंडर 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये का मिलता था. जब दो देशों के बीच युद्ध होता है तो पूरा विश्व प्रभावित होता है. अपने पड़ोसी देश श्रीलंका के हालत देखे तो वहां की सरकार महंगाई कंट्रोल नहीं कर पायी. वहीं हमारे प्रधानमंत्री ने सूझबूझ से काम किया है.

महंगाई की वजह रूस-यूक्रेन युद्ध

इसे भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, देश को तानाशाहपूर्ण तरीके से चलाना दुर्भाग्यपूर्ण, बड़ा आंदोलन होगा

हम श्रीलंका को राशन दे रहे हैं. वहीं किसानों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है. जो गरीब झोपड़ी में रहता था उसे हम मकान देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया है, उन्हें राशन दे रहे हैं. मुफ्त में उनके घर को रोशन करने का काम किया है. लेकिन विपक्ष को जरूर महंगाई हो रही है. क्यों कि उन्हें लूटने के मौके नहीं मिल रहे हैं. उनके द्वारा एक लाख के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार के फरार होने के सवाल पर कहा कि चाहे जो भी अपराधी को चाहे सरकार नौकरी करता हो या अन्य कोई भी हो अपराधी अपराधी होता है. वो बचेगा नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details