ट्रक की चपेट में आने से 2 छात्रों की मौत - अनपरा थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी. इससे दो छात्रों की मौत हो गई. जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला अनपरा थाना क्षेत्र का है.
सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र के धनबहवा मोड़ बैरपान के समीप शुक्रवार की शाम को अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को रौंद दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को अनपरा इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
घर से स्कूल के लिए निकले थे तीनों छात्र
जानकारी के मुताबिक, डीएवी अनपरा में हाईस्कूल के तीन छात्र स्कूल के लिए घर से निकले थे, लेकिन स्कूल नहीं गए. तीनों छात्र अनपरा से 30 किलोमीटर दूर घूमने के लिए रेनूकूट चले गए. शाम 5 बजे के करीब रेणुकूट की ओर से अनपरा आते समय ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे अनपरा के लाल मैदान निवासी 16 वर्षीय निखिल गुप्ता पुत्र अमित प्रसाद गुप्ता एवं एचएसीएल कॉलोनी अनपरा निवासी 15 वर्षीय राकेश गुप्ता पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन के टक्कर में लाल मैदान निवासी 15 वर्षीय ध्रुव शुक्ला पुत्र केदार नाथ शुक्ला गंभीर रूप में घायल हो गया. आनन-फानन में घायल छात्र को अनपरा स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हाइवे जाम
हादसे के बाद घटना से नाराज लोगों ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनपरा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने लोगों को किसी प्रकार समझा-बुझा कर जाम खुलवाया. पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्दी अस्पताल भिजवा दिया.