महोबा:जनपद के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौद दिया. हादसा होते ही बाइक में आग लग गई और बाइक सवारों को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शवों के टुकड़ों को उठाकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है.
- मामला कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति वारसी ग्रेनाइड के पास का है.
- बाइक सवारों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी.
- हादसे के बाद बाइक में आग लग जाने से बाइक सवार बुरी तरह जल गए.
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी, क्योंकि शव बुरी तरह का क्षतिग्रस्त हो चुके थे.
- इस हादसे में दो लोगों की मौत बताई जा रही है.