उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में ठंड लगने से किसान समेत दो की मौत, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा

यूपी के महोबा में ठंड लगने से एक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई. ठंड में जरा सी लापरवाही लोगों के लिए मौत का कारण बन रही है.

etv bharat
किसान समेत दो की मौत.

By

Published : Jan 1, 2020, 6:09 PM IST

महोबा:लगातार बढ़ते शीत लहर के चलते सर्दी अपने चरम पर है. ठंड के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. ठंड में जरा सी लापरवाही लोगों के लिए मौत का कारण बन रही है. जिले में बुधवार को एक किसान समेत दो लोगों की ठण्ड लगने से मौत हो गई.

किसान समेत दो की मौत.

जिले में इन दिनों तापमान 3 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. हाड़ कंपाऊ ठण्ड से बच्चे, बूढ़े नौजवान सभी परेशान हैं. दिन-दिन भर सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. यहां सर्दी का सितम सबसे ज्यादा किसानों पर कहर ढा रहा है. किसानों को खेतों में जाकर काम करना पड़ता है और इतनी सर्दी में जरा सी लापरवाही किसान की जान ले लेती है.

ठंड ने ली दो लोगों की जान
जिले में बुधवार को एक 50 वर्षीय किसान प्रकाश की ठण्ड लगने से मौत हो गई. अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजन प्रकाश को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा 70 वर्षीय वासुदेव शर्मा की भी ठंड लगने से मौत हो गई.

मृतक के परिजन भारत सिंह ने बताया कि वे शाम को खेत में पानी लगाने गए थे, तभी अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी और जब तक हम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गई थी.

डॉक्टर ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के डॉ. एके. सक्सेना ने बताया कि इस समय सर्दी अपने चरम पर है. पारा लगातार लुढ़कने के कारण ठंड बढ़ गई है और ठंड लगने से लोग बीमार हो रहे हैं. आज हमारे यहां दो लोग मृत अवस्था में लाए गए थे, जिनकी ठण्ड लगने से मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:-महोबा: ठंड की चपेट में जिला समाज कल्याण अधिकारी, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details