महोबा:बुंदेलखंड के महोबा जिला स्थित पत्थर मंडी कबरई मजदूरों की कब्रगाह बनती जा रही है. आए दिन यहां काम करने वाले मजदूरों की मौत दुर्घटनाओं में होती रहती है. ताजा मामला कबरई थाना स्थित अलीपुरा और सदर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा पहाड़ स्थित क्रेशर प्लांट का है. यहां क्रेशर प्लांट और पहाड़ में काम करने के दौरान अलग-अलग घटनाओं में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूरों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला महोबा जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र के कबरई थाना स्थित अलीपुरा और सदर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा पहाड़ स्थित क्रेशर प्लांट का है. जहां पहाड़ में काम करने वाले दो मजदूरों की अलग-अलग घटनाओं में दर्दनाक मौत हो गई. मजदूरों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पहले मामले में मृतक के भाई देवेंद्र का आरोप है कि मंगलवार रात कबरई थाना स्थित पद्मावती ग्रेनाइट में नाइट ड्यूटी के दौरान भाई भीष्म के ऊपर लोडर चढ़ गया था, क्रेशर मालिक रात के अंधेरे में भाई का शव जिला अस्पताल में रखकर भाग गया.
वहीं दूसरा मामला सदर कोतवाली स्थित डहर्रा पहाड़ का है, जहां बुधवार सुबह काम करते समय मजदूर राममिलन की पहाड़ से गिरकर मौत हो गयी है. मृतक मजदूर के परिजन वीरेंद्र ने बताया कि हमारे मौसा जी लक्ष्मी नारायण पहाड़ में काम कर रहे थे. तभी वह पहाड़ से गिर गए. साथी मजदूरों द्वारा इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.