महोबा: जिले की कबरई ग्रेनाइट मंडी मजदूरों की कब्रगाह बनती जा रही है. बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने को मजबूर यहां की ग्रेनाईट खदानों में काम करने वाले मजदूर आये दिन काल के गाल में समा जाते हैं. लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं तक नही रेंगती. सोमवार को फिर ग्रेनाइट खदान में काम करते समय लोडर पलटने से 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. मजदूरों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो रेस्क्यू कर मृतकों के शवों को बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
युवकों की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता सहित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के सामने जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ सदर ने आक्रोशित परिजनों को हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया.
मामला कबरई थानाक्षेत्र के बूढ़ी गौहारी स्थित साईं ग्रेनाइट का है, जहां क्रेशर प्लांट की डग की सफाई करने के दौरान लोडर असन्तुलित होकर पलट गया. हादसे में कबरई कस्बा निवासी लोडर आपरेटर 28 वर्षीय भूरा और हेल्पर 21 वर्षीय हसन की लोडर से दबकर मौके पर मौत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला.