महोबा: जिले में अजनर थानाक्षेत्र के महुआ बांध गांव में कुएं में मिट्टी का टीला धंसने से दो मजदूर दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर कुएं में काम कर रहे सभी मजदूरों का बाहर निकाला, लेकिन तब तक 2 मजदूरों की मौत हो चुकी थी, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया.
मिट्टी का टीला गिरने से दो मजदूरों की मौत - Accident due to falling of mound
महोबा में कुएं में मिट्टी का टीला धंसने से कुएं में सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मन्नू अहिरवार अपने खेत मे बने कुएं में मजदूरों से सफाई का कार्य करा रहा था. इसी दौरान मिट्टी का टीला धंसने से मजदूर ग्यासी पाल और रामसेवक अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमलेश और रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर में भर्ती कराया गया.
मजदूर बाबू ने बताया कि "हम ऊपर थे कुआं में काम कर रहे थे. रामसेवक और ग्यासी पाल कुआं के नीचे खोद रहे थे. तभी अचानक मिट्टी का टीला गिर गया, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है. एसडीएम मोहम्मद आवेश ने बताया कि सूचना मिलने में शवों को कुएं से निकाल कर एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई साथ मृतक मजदूरों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.