महोबाः जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अलग-अलग कॉलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने फेल होने पर जान देने की कोशिश की है. दोनों ही छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. छात्राओं के इस कदम से परिवार के लोग सदमें में हैं.
बता दें, कि 18 जून को यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए हैं. इसके बाद परीक्षा में फेल होने के कारण दो छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश कर डाली. बताया जा रहा है कि चरखारी कस्बे के जीजीआईसी स्कूल में पढ़ने वाली 18 वर्षीय साधना पुत्री देवेंद्र प्रताप ने 12वीं की परीक्षा में पास न होने के कारण घर में ही दुपट्टे से फांसी लगा ली, जिसे गंभीर अवस्था में परिवार के लोग महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद भी हालत में कोई सुधार न होने पर उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया.