उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: बच्चों की लड़ाई में बड़ों ने दिखाया बचपना - up news

चरखारी थाना क्षेत्र में बच्चों की लड़ाई में बड़े सामने आ गये. एक सप्ताह पहले बच्चों की लड़ाई का मामला थाने तक पहुंचा था. जिससे नाराज दबंगों ने दूसरे पक्ष पर रात में हमला बोल जमकर पिटाई कर दी. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

चरखारी थाना क्षेत्र दबंगों ने की पिटाई

By

Published : Jun 9, 2019, 7:30 PM IST


महोबा: आपराधिक घटनाओं का दौर बदस्तूर जारी है. जिले में आए दिन हो रहीं आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते चार दिनों में आपराधिक घटनाओं के चार मामले सामने आए हैं, जिसमे पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है. ताजा मामला चरखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बफरेथा का है, जहां दबंगों ने खेत पर सो रहे किसान पर जानलेवा हमला कर दिया.

चरखारी थाना क्षेत्र दबंगों ने की पिटाई.

बच्चों की लड़ाई में दिखा बड़ों का बचपना...

  • मामला चरखारी कोतवाली थाना क्षेत्र के बफरेथा गांव का है.
  • कृष्ण मुरारी राजपूत अपने ट्यूबबेल पर परिवार के साथ सो रहा था.
  • गांव के दबंगों ने पूरे परिवार को लाठी डंडों से मारपीट कर अधमरा कर दिया.
  • ब्रजभान नाम के आरोपी ने देशी तमंचे से फायर झोंक दिया, गोली कृष्ण मुरारी के हाथ में जा लगी.
  • घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरखारी में भर्ती कराया.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पीड़ित की पुत्री ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बच्चों की लड़ाई का मामला थाने तक पहुंचा था. जिससे नाराज दबंगों ने रात में घर पर हमला बोल दिया. जिसमें हमारे पिता और मां गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.


कोतवाली चरखारी क्षेत्र के अंतर्गत बफरेथा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है. कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंची. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

दिनेश यादव, सीओ, चरखारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details