महोबा: आपराधिक घटनाओं का दौर बदस्तूर जारी है. जिले में आए दिन हो रहीं आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते चार दिनों में आपराधिक घटनाओं के चार मामले सामने आए हैं, जिसमे पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है. ताजा मामला चरखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बफरेथा का है, जहां दबंगों ने खेत पर सो रहे किसान पर जानलेवा हमला कर दिया.
बच्चों की लड़ाई में दिखा बड़ों का बचपना...
- मामला चरखारी कोतवाली थाना क्षेत्र के बफरेथा गांव का है.
- कृष्ण मुरारी राजपूत अपने ट्यूबबेल पर परिवार के साथ सो रहा था.
- गांव के दबंगों ने पूरे परिवार को लाठी डंडों से मारपीट कर अधमरा कर दिया.
- ब्रजभान नाम के आरोपी ने देशी तमंचे से फायर झोंक दिया, गोली कृष्ण मुरारी के हाथ में जा लगी.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरखारी में भर्ती कराया.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.