उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चियों को रौंदा, मौत - two died in road accident in mahoba

महोबा में सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने शौच के लिए जा रही दो बच्चियों को रौंद दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महोबा में सड़क हादसा
सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत

By

Published : Mar 12, 2020, 2:14 PM IST

महोबाः जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने शौच के लिए जा रही दो बच्चियों को रौंद दिया. हादसे में स्थल पर ही दोनों मासूमों की मौत हो गई. पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में सूरा चौकी के पास का है. सुबह 11 वर्षीय कविता और 4 वर्षीय रक्षा शौच के लिए जा रही थी. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 4 वर्षीय मासूम को रौंदते हुए कविता को जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत.

पढ़ें-लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का मरीज

मृतका के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां शौच के लिए जा रही थी. तभी एक बेकाबू ट्रक ने दोनों बच्चियों पर ट्रक चढ़ा दिया. एक बच्ची ट्रक के बंपर में फंस गई थी. जिसे निकाल कर ट्रक वाला भाग गया.

एक ट्रक ने दो बच्चियों को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक का पता लगाया जा रहा है.
अविनाश कुमार, एसआई, श्रीनगर कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details