उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: भाजपा नेता की कार ने बाइक सवार 2 को रौंदा, मौत - महोबा में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ वह भाजपा नेता की कार थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सड़क हादसे में दो की मौत.

By

Published : Nov 25, 2019, 10:19 AM IST

महोबा:कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भाजपा नेता की गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. दोनों मौसेरे भाइयों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है.

सड़क हादसे में दो की मौत.

जानें कैसे हुआ हादसा

  • कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक पर सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला.
  • हादसा इतना भयानक था कि बाइक चकनाचूर हो गई.
  • इस हादसे में 17 वर्षीय रामबाबू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई.
  • बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति पुष्पेंद्र प्रजापति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • जिस गाड़ी से हादसा हुआ यह वह भाजपा नेता की बताई जा रही है.
  • फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड की ली सलामी, पढ़ाया नैतिकता का पाठ

बरीपुरा के पास एक कार और बाइक में टक्कर हो गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों शवों को मर्चरी में रखवा दिया गया है. कार को भी पकड़ लिया गया है.
-विपिन त्रिवेदी, एसएचओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details