महोबा: जिले में दो नाबालिग चचेरे भाइयों की पहाड़ खनन से बनी खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों को खदान के पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए एमपी पुलिस की मदद से जिला अस्पताल महोबा लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
महोबा: दिवाली के मौके पर दो भाइयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम - महोबा की खबरें
यूपी के महोबा जिला अस्पताल में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों बच्चे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
खदान के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
- मामला पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत प्रकाश बम्होरी गांव का है.
- बम्होरी गांव में आबादी से लगा हुआ पहाड़ है, जिस पर खनन कार्य गांव के दबंगों द्वारा किया जाता है.
- पहाड़ पर खनन करने से दो सौ फीट का गहरा खदान बन गया है.
- खदान में बरसात का पानी भरने से खदान तालाब बन गया और गांव के बच्चे इसमे स्नान करने जाने लगे.
- दीपावली त्योहार पर गांव के ही राजबहादुर का 10 वर्षीय पुत्र गोलू और मंगल का 10 वर्षीय पुत्र मनीष एक साथ स्नान करने खदान पहुंच गए.
- नहाते समय दोनों चचेरे भाई गोलू और मंगल खदान में भरे पानी में डूब गए.
- घर ना पहुंचने पर परिजनों ने जब खोजबीन की तो पता चलने पर बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
- जीवित मानकर आनन-फानन में एमपी पुलिस के एसआई आरबी गुप्ता की मदद से परिजन और पहाड़ संचालक और उनके गुर्गे जिला अस्पताल महोबा लाये.
- अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
- बच्चों की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों चीख-पुकार मच गई.
जिला अस्पताल की सूचना पर शहर कोतवाली से पुलिस ने मौके में पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एमपी पुलिस जो बच्चों को लेकर जिला अस्पताल आई थी, खनन कारोबारियों के इशारे पर वापस चले गई. जिसके चलते एमपी पुलिस की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में हैं.