उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कुआं धंसने से दो भाइयों की मौत, दो मजदूर घायल - कुआं धसने से हुई मौत

दो सगे भाइयों की मौत.
दो सगे भाइयों की मौत.

By

Published : Jun 2, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 3:50 PM IST

15:45 June 02

यूपी के महोबा जिले में बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत हो रहे ब्लास्ट कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो सगे भाइयों की मौत.

महोबा: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दमौरा गांव में कुआं धसने से मिट्टी में दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुन्देलखंड पैकेज के अंतर्गत कुएं का निर्माण हो रहा था.सभी मजदूर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. दोनों सगे भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दमौरा गांव का है.  यहां रामनरेश के खेत में बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत कुएं का निर्माण चल रहा था, जिसमें एक ही परिवार के सात मजदूर काम कर रहे थे. निर्माण के दौरान अचानक कुएं का ऊपरी हिस्सा धंस जाने से कुएं के अंदर काम कर रहे रतिराम और महेंद्र की मिट्टी में दब जाने से मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर गणपत और रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए.  

हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सभी लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दो सगे भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं हादसे में पिता और एक भाई घायल है.  

मृतक के भाई रामलाल ने बताया कि हम एक ही परिवार के सात लोग कुएं के अंदर काम कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की मिट्टी गिरने से दोनों भाइयों रतिराम और महेंद्र की मौत हो गई.  

बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग की तरफ से रामनरेश के खेत में कुएं का निर्माण चल रहा था. तभी अचानक कुएं के ऊपरी हिस्से की मिट्टी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हैं. दोनों मृतक सगे भाई हैं. मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी. 
-राजेश यादव, एसडीएम सदर

Last Updated : Jun 3, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details