महोबाः जिले के कबरई थाना क्षेत्र में गुरुवार को बांदा जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन रौंदकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
महोबाः बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत - महोबा समाचार
यूपी के महोबा जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस और परिजन
बताया जा रहा है कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बाइक सवार दो युवक बांदा जा रहे थे, तभी रिवई गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस घटना में 25 वर्षीय अर्जुन प्रजापति निवासी खाई पार, जनपद बांदा और 19 वर्षीय शिवम उर्फ बल्लू निवासी खाई पार जनपद बांदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.