महोबा :सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हों लेकिन साइबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराधियों ने महोबा जिले के डीएम की फोटो लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सीयूजी नम्बर में वाट्सअप मैसेज करके अमाजॉन के माध्यम से ई-गिफ्ट मंगाकर साइबर ठगी करने की कोशिश की है. मामले की भनक लगते ही सदर तहसीलदार ने कोतवाली में अज्ञात ठग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
साइबर ठगों ने महोबा जिले में तैनात डीएम मनोज कुमार (DM Manoj Kumar) की फोटो वाट्सअप की डीपी में लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सरकारी नंबर पर वाट्सअप मैसेज के माध्यम से 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट मांगकर अधिकारियों को सकते में डाल दिया. अज्ञात साइबर ठग ने महोबा सदर तहसील में तैनात तहसीलदार बालकृष्ण सिंह के सीयूजी नंबर में भी 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट भेजने का मैसेज किया.