महोबाः कबरई थाना क्षेत्र के नहदौरा गांव के पास अपने पिता की अर्थी उठाने जा रहे बेटे भैयालाल का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई. वहीं भैयालाल समेत उनके बेटे बहु गंभीर रूप से घायल हैं, बेटे और बहु को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. भैयालाल पूरे परिवार के साथ दिल्ली से गांव अपने पिता का अंतिम संस्कार करने आ रहे थे.
डंफर ने बस में मारी टक्कर दो लोगों की मौत आधा दर्जन घायल.
कहते हैं जिंदगी और मौत का कोई ठिकाना नहीं है. अभी अपने पिता की अर्थी को कंधा भी नहीं दे पाया कि पत्नी हादसे में काल के गाल में समा गई. वाकया कबरई थाना क्षेत्र के नहदौरा गांव का है. भैयालाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. रविवार को उसके पिता मोतीलाल की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया पथराव, पुलिस ने पाया काबू
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भैयालाल अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटकर अपने गांव नहदौरा के पास महोबा डिपो की रोडवेज बस से उतर रहा था. उतरने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में भैयालाल की पत्नी रामबाई और ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि ट्रक के खलासी सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शी आशाराम ने बताया कि ट्रक बहुत रफ्तार में आ रही थी और रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में से उतर रही महिला के पैरों पर दोनों पहिया चढ़ गए जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा ट्रक के ड्राइवर की स्टेरिंग में फंस कर मौत हो गई.
एक्सीडेंट से एक ही परिवार के पांच लोग घायल अवस्था में आये थे. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है. कबरई क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया था.
-डॉ. जितेंद्र सिंह, चिकित्सक, जिला अस्पताल