उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mahoba Crime News: व्यापारी संदीप साहू के घर से चोरी पैसे और आभूषण का बंटवारा करते हुए चोर गिरफ्तार - Mahoba Crime News

महोबा में व्यापारी संदीप साहू (Trader Sandeep Sahu in Mahoba) के घर में हुई करोड़ों रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया
पु पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया लिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया

By

Published : Feb 28, 2023, 7:54 PM IST

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया

महोबा:समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू के भाई और शहर के बड़े व्यापारी संदीप साहू के घर में सोमवार को हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस की 4 टीमों और सर्विलांस ने 11 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 92 लाख रुपये और 470 ग्राम सोने के जेवरात बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


बता दें कि टीवीएस एजेंसी, पेट्रोल पंप और क्रेशर उद्योग के व्यापारी संदीप साहू के गांधीनगर स्थित घर से सोमवार को चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने व्यापारी के घर से 98 लाख रुपये और तकरीबन 75 लाख रुपये कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस अधीक्षक ने इस चोरी के खुलासे के लिए तत्काल पुलिस की 4 टीमों का गठन कर सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी सौंप दी थी.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि इस वारदात के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद के साथ-साथ मुखबिरों से मिली के आधार पर पड़ोसी जनपद हमीरपुर के संगठित चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि करहरा कलां गांव के पास कुछ संदिग्ध चोर चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं. इस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोचा लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम अनिल उर्फ लल्ला, राम औतार साहू, अनिल सोनी और वसीम हैं. ये सभी आरोपी हमीरपुर के राठ क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरी की गई 92 लाख की नकदी सहित 470 ग्राम सोने के जेवरात बरामद कर लिया है. पकड़े गए चोर गिरोह बनाकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके ऊपर कई गंभीर धाराओं में पुराने मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने 11 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देकर हौसला बढ़ाया है. वहीं, व्यापारी संदीप साहू ने कहा कि सिर्फ 11 घण्टे के अंदर पुलिस के खुलासे से व्यापारियों में प्रति विश्वास बढ़ा है.


Mahoba News : पूर्व मंत्री के भाई के घर से 98 लाख की नकदी सहित 75 लाख कीमत के जेवर चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details