महोबाःजिले में टेलीफोन टॉवर के गार्ड का शव रविवार सुबह फंदे पर लटकता मिला. गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
जालौन का रहने वाला था
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के सामने लगे एयरटेल टेलीफोन टॉवर का है. यहां ग्राम दमरास थाना सिरसा कलां जनपद जालौन का रहने वाला संतोष कुमार बतौर गार्ड काम करता था. वह 5 वर्ष से यहां कार्यरत था. रोज की तरह रविवार को भी संतोष अपनी ड्यूटी पर तैनात था. सुबह टॉवर में अलार्मिंग की सूचना पर टेक्नीशियन ने फोन करके मामला पता करने का प्रयास किया. जब फोन नहीं उठा तो किसी अनहोनी की आशंका के चलते टेक्नीशियन ने मौके पर आकर देखा. मेन गेट का ताला लगा और गार्ड रूम का गेट खुला होने पर बाहर से झांककर देखा तो अंदर संतोष का शव फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गए. टेक्नीशियन की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.