उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 पहुंची

यूपी के महोबा जिले में लगातार कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई है. देर रात आई रिपोर्ट में दंपति सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

महोबा में कोरोना के केस
महोबा में कोरोना के केस

By

Published : Jul 15, 2020, 2:18 PM IST

महोबा:जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में एक दंपति सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया है, जबकि क्षेत्र को सील करने की तैयारी की गई है.

मेडिकल कॉलेज झांसी से देर रात आई रिपोर्ट के बाद जिले के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट में सुगिरा गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जैतपुर के वृद्ध दंपति सहित एक 67 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जैतपुर में 35 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना केस का आंकड़ा बढ़कर 92 हो गया है. पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना केस मिलने की रफ्तार बढ़ गई है. ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के अधिक मामले निकल रहे हैं. सभी संक्रमितों को एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराने के लिए भेजा गया है.

कोरोना केस निकलने के बाद बाजार को बंद कराया गया है और लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की नसीहत दी गई है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमितों के आसपास कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. इन इलाकों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details