महोबा:बुंदेलखंड के चरखारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अब भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. भाजपा विधायक सूखे और दैवीय आपदाओं से जनता और किसानों को निजात दिलाने के लिए सात दिन के मौन व्रत करेंगे.
महोबा: दैवीय आपदाओं से निजात पाने के लिए भाजपा विधायक ने रखा सात दिनों का मौन व्रत
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के चरखारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जनता की खुशहाली के लिए सात दिन का मौन व्रत कर रहे हैं. सूखा और दैवीय आपदाओं से बचने के लिए महा मृत्यंजय जाप शुरू कर दिया गया है.
बुंदेलखंड के भाजपा विधायक करेंगे सात दिन मौन व्रत.
भाजपा विधायक कर रहे सात दिन का मौन-
- बुंदेलखंड के चरखारी क्षेत्र के भाजपा विधायक हमेशा अपने विवादित बयान बाजी को लेकर सुर्खियों में रहते है.
- वहीं अब भाजपा विधायक भगवान के शरण में नजर आ रहे हैं.
- भाजपा विधायक जनता की खुशहाली के लिए भगवान से सूखे और दैवीय आपदाओं से बचने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
- उन्होंने सात दिनों का मौन व्रत और महा मृत्यंजय जाप शुरू कर दिया है.
- व्रत समाप्त होने के बाद जैतपुर के धौसा मंदिर में अनुष्ठान कर भगवान से जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे.
पढ़ें-प्रयागराज: शिव कचहरी के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर, कान पकड़ कर क्षमा मांगते हैं श्रद्धालु