महोबा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत-3 की हालत गंभीर - mahoba road accident
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
महोबा:जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं इस हादसे में अन्य तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है.
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां कार नंबर UP90H 2266 जो बांदा जिले की है, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देखकर राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. तीन युवकों की हालत खराब होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल के डॉ. एके सक्सेना ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई. तीन लोगों की हालत खराब होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है.