महोबाःजिले कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के कटवरिया मोहल्ले में 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या और मां का शव फांसी से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के कटवरिया मोहल्ला निवासी कल्याण शुक्रवार देर रात खेत में सिंचाई करके वापस घर आकर कमरे के बाहर गैलरी में सो गया था. शनिवार सुबह जब देर तक बहू और बच्चे नहीं जागे तो मृतका की सास ने कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि कल्याण की पत्नी सोनम का शव फंदे पर लटका हुआ है और तीन बच्चों के शव कमरे के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े है.